मुख्यपृष्ठनए समाचारबीमार पत्नी के लिए पति ने लिया वीआरएस ...फेयरवेल पार्टी में ही...

बीमार पत्नी के लिए पति ने लिया वीआरएस …फेयरवेल पार्टी में ही हो गई मौत

इससे दर्दनाक, पीड़ादायक शायद ही कुछ हो सकता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी आंख नम हो जाएगी। यह वायरल वीडियो एक सरकारी कर्मी के रिटायरमेंट पार्टी की है। इस पार्टी में रिटायर हो रहे कर्मी के साथ उसकी पत्नी भी मौजूद है, जो उस दिन बेहद खुश थी। क्योंकि पति ने उसी की देखभाल के लिए रिटायरमेंट से तीन साल पहले ही वॉलंटरी रियायरमेंट ले लिया था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि पति के रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी की मौत हो गई। दिल दहलाने वाला यह मामला राजस्थान के कोटा जिले से सामने आया है।
दरअसल, कोटा में सेंट्रल वेयरहाउस के मैनेजर देवेंद्र संदल ने अपनी बीमार पत्नी दीपिका की देखभाल के लिए नौकरी छोड़कर वालंटियर रिटायरमेंट ले लिया और रिटायरमेंट वाले दिन ही ऑफिस में जब लोग उन्हें बधाई दे रहे थे तो पत्नी की अचानक से तबीयत बिगड़ गई और पत्नी की मौत हो गई। पति की नौकरी के आखिरी दिन उनके ऑफिस में देवेंद्र को माला पहनाकर स्टाफवाले बधाई दे रहे थे। तभी उनकी पत्नी दीपिका को चक्कर आए और उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान लोग सेलिब्रेशन के फोटो और वीडियो भी ले रहे थे और यही घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में भी कैद हो गया। पत्नी की अचानक हुई मौत के बाद देवेंद्र संदल सदमे में हैं। देवेंद्र ने कहा, `मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई।

अन्य समाचार