मुख्यपृष्ठग्लैमरकॉकरोच से लगता है डर

कॉकरोच से लगता है डर

आम इंसानों की तरह बॉलीवुड के कलाकार भी किसी न किसी चीज से डरते हैं। बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन ने टीवी के चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हॉटसीट पर बैठी प्रणति से दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए अपने डर के बारे में बताया कि उन्हें कॉक्रोच से बेहद डर लगता है। उन्होंने बताया कि यह डर इतना बड़ा है कि वह कॉक्रोच को मारने के लिए कई तरह के प्रयोग कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने एक बॉटल में कीड़े मारने वाला पाउडर डाला और एक कॉक्रोच को उस बोतल में डाल दिया। एक हफ्ते बाद जब उन्होंने बॉटल खोली, तो हैरान कर देनेवाली बात यह थी कि कॉक्रोच बोतल से बाहर निकलकर उड़ गया।

अन्य समाचार