चार सालों तक एक-दूसरे को डेटिंग करनेवाले आमिर खान और किरण राव ने भले ही तलाक ले लिया हो, लेकिन उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है। हमेशा एक-दूसरे को पर्सनली और प्रोफेशनली सपोर्ट करनेवाले किरण और आमिर ने न केवल ‘दंगल’, ‘धोबी घाट’, ‘पीपली लाइव’ और ‘लापता लेडीज’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया, बल्कि तलाक के बाद पर्सनल और प्रोफेशनल रिलेशनशिप को खराब नहीं किया। किरण से तलाक लेने के बाद भी आमिर उनसे बेहतर पति बनने की टिप्स मांगते हैं। किरण राव के साथ दिए गए एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि उन्होंने किरण से बेहतर पति बनने के टिप्स लिए थे। आमिर ने कहा, ‘किरण ने मुझसे कभी नहीं पूछा कि बेहतर पत्नी कैसे बन सकती हूं?’ आमिर की बात सुनने के बाद किरण ने कहा, ‘अच्छा, खुशकिस्मती से अब मैं एक्स-वाइफ हूं इसलिए मुझे यह जानने की जरूरत नहीं।’