मुख्यपृष्ठग्लैमरमरा नहीं हूं!

मरा नहीं हूं!

फिल्मों में हिट-फ्लॉप तो लगा ही रहता है, परंतु फिल्मों के लगातार फ्लॉप होते ही लोग कलाकार को फ्लॉप मान लेते हैं। लेकिन अक्षय कुमार एक ऐसे स्टार हैं जो हार मानने की बजाय उत्साह के साथ आगे बढ़ने पर विश्वास करते हैं। हिट फिल्में देनेवाले अक्षय की कुछ फिल्में फ्लॉप रहीं, पर वे कभी टूटे नहीं। फिल्म ‘खेल खेल में’ के ट्रेलर लॉन्च पर फ्लॉप फिल्में देने पर रिएक्ट करते हुए अक्षय ने बताया कि लोग उन्हें कैसे-कैसे मैसेज भेजने लगे थे। अक्षय ने कहा, ‘मैं ज्यादा सोचता नहीं। मैं आपको बताऊं कि पांच पिक्चरें नहीं चलीं तो ऐसे-ऐसे मैसेज आते हैं कि यार डोंट वरी सब ठीक हो जाएगा। ये सब क्या है? मैं मरा नहीं हूं।’ अक्षय ने आगे कहा, ‘मैं मरते दम तक काम करता रहूंगा। तब तक काम करता रहूंगा जब तक कि वो मुझे शूट करके गिरा नहीं देते। बस मुझे इतना ही कहना है।’

अन्य समाचार