मुख्यपृष्ठग्लैमरमैं उतनी तूफान...

मैं उतनी तूफान…

अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतनेवाली परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के ३६वें जन्मदिन पर चुलबुले अंदाज में बधाई दी। परी ने बर्थडे विश करते हुए वीडियो में अपनी तुलना अपने हसबैंड से की और हर चीज में उन्हें खुद से बेहतर बताया है। वीडियो में दोनों की रोमांटिक तस्वीरों के बीच परी कह रही हैं- ‘वो जितना शांत मैं उतनी तूफान। वो जितना चुप मेरी उतनी लंबी जुबान। वो वड्डा स्याना, मैं थोड़ी सी नादान…।’ परी की इन बातों से पता चलता है कि दोनों का मिजाज कितना अलग है, लेकिन उनके बीच अच्छी समझ है। वीडियो के वैâप्शन में उन्होंने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे रागाई। आपका सौम्य स्वभाव, ईमानदारी, धैर्य और मैच्योरिटी मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती है। आपने किस खूबसूरती से मुझे सिखाया है कि मजबूत वैâसे बनना है, आपने मुझे इमोशनल स्टैबिलिटी, सम्मान और प्यार का सही अर्थ बताया है। मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं आपसे सीखना कभी नहीं छोड़ूंगी।’

अन्य समाचार