वो जुमला तो आपने सुना ही होगा कि भेड़िया आया भेड़िया आया…पर वो आता नहीं था। और जब आया तो यकीन करना मुश्किल था। कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। उनकी बातों पर मुश्किल से यकीन होता है। अब क्या है कि बिना किसी कंट्रोवर्सी के राखी सावंत का दिन ही नहीं गुजरता। हालांकि, इन दिनों वे हॉस्पिटल में हैं जहां उनकी सर्जरी हुई है। पर इस बात पर यकीन करने में भी लोगों को दो दिन लग गए। हॉस्पिटल बेड पर उनकी फोटो देखकर यही लगा कि ये राखी का कोई नया ड्रामा है। याद है न कुछ दिनों पहले एक और ड्रामा क्वीन ने अपनी मौत की खबरें उड़ाकर मीडिया की सुर्खियां बटोर ली थीं। सो ऐसी खबरों पर भरोसा करना जरा मुश्किल होता है। अब जहां तक राखी का सवाल है तो ‘बिग बॉस’ में उनके साथी रहे रितेश सिंह ने यह कहकर हंगामा मचा दिया है कि राखी को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। राखी की वकील फाल्गुनी का भी ऐसा ही कहना है। अब वकील साहिबा कह रही हैं तो इसे सिरे से खारिज भी तो नहीं किया जा सकता है।