मुख्यपृष्ठग्लैमररास नहीं आई हरकत

रास नहीं आई हरकत

कलाकारों को फर्श से अर्श पर पहुंचाने वाले फैंस अकसर अपने पसंदीदा कलाकारों की छोटी से छोटी बातों पर नजर रखते हैं। अपने मनपसंद कलाकार की बात या हरकत पसंद न आने पर वो उन्हें खरी-खोटी सुनाने से भी बाज नहीं आते। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान अपनी ‘सिकंदर’ को-स्टार रश्मिका मंदाना का हाथ पकड़कर उन्हें गाड़ी से खींचते हुए बाहर निकाल रहे हैं। वीडियो में पैपराजी को बड़े ही गुरूर से पोज देनेवाले सलमान रश्मिका को अपना हाथ देकर बाहर निकलने में मदद करने की बजाय उन्हें खींचते हुए बाहर निकालते हैं, जिससे उनका संतुलन गड़बड़ा जाता है। किसी तरह खुद को संभालने के बाद सलमान के साथ पोज देनेवाली रश्मिका के इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘यह क्या बदतमीजी है।’ दूसरे ने लिखा, ‘पुष्पा किधर है तू।’ एक ने लिखा, ‘इसीलिए हीरोइनें इसके साथ काम नहीं करतीं।’

अन्य समाचार