चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में ६ और दूसरी पारी में १७ रन बनानेवाले विराट कोहली सहित दूसरे टेस्ट मैच के लिए कानपुर पहुंची भारतीय टीम का होटल ‘लैंडमार्क’ में जोरदार स्वागत हुआ। होटल के स्टाफ ने जहां सभी खिलाड़ियों को फूलों का गुलदस्ता देते हुए उनका ग्रैंड वेलकम किया, वहीं विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया कि हर तरफ उनकी आलोचना होने लगी। दरअसल, होटल स्टाफ ने जब विराट कोहली को गुलदस्ता दिया तो उन्होंने गुलदस्ते को अपने पास खड़े सुरक्षाकर्मी को थमा दिया। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग विराट कोहली से हाथ मिलाना चाह रहे थे, लेकिन तल्खी भरे अंदाज में उन्होंने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली को ‘मेरे दो ही हाथ हैं। थैंक यू वेरी मच।’ कहते हुए सुना गया, जबकि विराट कोहली के बाद ऋषभ पंत सभी से बहुत ही प्यार से मिले और उन्होंने फूलों का गुलदस्ता भी स्वीकार किया। वीडियो को देखने के बाद विराट कोहली के व्यवहार की जहां हर तरफ आलोचना हो रही है, वहीं कई यूजर्स ने विराट कोहली को यहां तक कह दिया कि आप बड़े क्रिकेटर जरूर हैं, लेकिन आपको एक अच्छा इंसान भी बनने की जरूरत है।