मुख्यपृष्ठसमाचारमुझे मिला है ऑफर... भाजपा में आ जाओ तो सारे खून माफ!

मुझे मिला है ऑफर… भाजपा में आ जाओ तो सारे खून माफ!

-केजरीवाल का सनसनीखेज खुलासा

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

भाजपा इन दोनों अन्य दलों के विधायकों की खरीद फरोख्त में जुट गई है। उन्हें खुला ऑफर दे रही है, जिसने आनाकानी की उसके लिए लिए साम, दाम, दंड, भेद सभी का खुलकर प्रयोग भाजपा कर रही है। ईडी, सीबीआई की इंक्वारी लगा कर उन्हें बल पूर्व भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ऐसा ही एक प्रस्ताव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी भाजपा ने दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सनसनीखेज दावा किया कि भाजपा ने उन्हें ऑफर दिया है कि भाजपा के साथ आ जाओ, तो सारे खून माफ हो जाएंगे।
भाजपा पर केजरी`वार’ करते हुए कहा है, `ये कहते हैं कि भाजपा में आ जाओ मैं छोड़ दूंगा। मैंने कहा, बिल्कुल नहीं आऊंगा भाजपा में, कतई नहीं आऊंगा। क्यों आ जाएं भाजपा में। उन्होंने कहा कि भाजपा में चले जाओ तो सारे खून माफ। हमने कौन सा गलत काम किया है। स्कूल ही तो बनवा रहे हैं, अस्पताल ही तो बनवा रहे हैं। सड़क ही तो बनवा रहे हैं। पानी का ही तो इंतजाम कर रहे हैं। सीवर ठीक करा रहे हैं। हम क्या गलत कर रहे हैं। जो हमे जेल में डालोगे।
किराड़ी विधानसभा में सरकारी स्कूलों का शिलान्यास करने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के शिक्षा और चिकित्सा मॉडल की भी जमकर तारीफ की। सीएम केजरीवाल ने अपने साथियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को याद करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया को इसलिए जेल में नहीं डाला क्योंकि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार किया। उन्हें जेल में इसलिए डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने अच्छे स्कूल बनवाए। सिसोदिया सुबह ६ बजेकर उठ कर स्कूलों का निरीक्षण करने निकल जाते थे और यह देखते थे कि किस स्कूल में पढा़ई कैसी चल रही है।’
सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर देश की सरकारी एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया। कहा कि कौन भ्रष्टाचारी स्कूलों के अंदर चक्कर लगाता है? भ्रष्टाचार करने वाला रात को दारू पीता है…लड़कीबाजी करता है और गलत काम करता है। सीएम ने कहा कि सत्येंद्र जैन को इसलिए जेल में डाल दिया गया क्योंकि वो अच्छे अस्पताल बनवा रहे थे और अच्छे मोहल्ला क्लिनिक बनवा रहे थे।
केजरीवाल को क्राइम ब्रांच ने दिया है नोटिस
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय सीएम अरविंद केजरीवाल से दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ करना चाहती है और इसके लिए ईडी ने केजरीवाल को अब तक ५ समन भी दिए हैं। अभी हाल ही में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की शिकायत दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से की है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने सीएम केजरीवाल को एक नोटिस भी दिया है।
बीजेपी बुला रही है
लेकिन मैं नहीं जाऊंगा
दिल्ली में एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए इसका खुलासा किया है। केजरीवाल ने कहा कि वो कहते हैं कि भाजपा में आ जाओ लेकिन मैं नहीं जाऊंगा।’ सीएम केजरीवाल किराड़ी में नए सरकारी स्कूलों का शिलान्यास करने पहुंचे थे। यहां सीएम ने भारतीय जनता पार्टी को भी निशाने पर लिया। कहा कि विधयकों को तोड़ने के लिए भाजपा का षड्यंत्र शुरू है। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि ये जो चाहे मन मर्जी षड़यंत्र कर लें हमारे खिलाफ कुछ नहीं होने वाला। मैं भी डटा हुआ हूं इनके खिलाफ, मैं भी नहीं झुकने वाला।
‘जहां भाजपा कमजोर, वहां ईडी मजबूत’
भाजपा पर `आप’ विधायकों को खरीदने की कोशिश करने के आरोप के संबंध में दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा `आप’ नेता अरविंद केजरीवाल और आतिशी को नोटिस भेजे जाने पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने भाजपा पर तंज कसा है। आरजेडी सांसद ने कहा, `मैं बार-बार इस पर आपत्ति जताता रहा हूं। ये ईडी नहीं है, ये सब नरेंद्र मोदी और अमित शाह कर रहे हैं। आप एक भी ऐसे राज्य का नाम नहीं बता सकते, जहां विपक्ष मजबूत हो और उस पर ईडी, सीबीआई या आईटी ने हमला न किया हो… जहां वे (भाजपा) कमजोर हैं, वहां ईडी मजबूत है और उनकी ओर से कार्रवाई करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।’

अन्य समाचार