मुख्यपृष्ठनए समाचारमैंने तुम्हारी सुपारी ले ली है!

मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली है!

सपा नेता को फोन पर मिली धमकी

सामना संवाददाता / लखनऊ

लखनऊ में सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करके लौट रहे जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद नावेद को मोबाइल पर सुपारी लेकर जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुंदरकी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद जुबेर के बेटे और जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद नावेद निवासी ग्राम ताहरपुर ने मैनाठेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि ३१ मई की शाम में वह लखनऊ से लौट रहे थे। रास्ते में ७:०४ मिनट पर सीतापुर के इर्द-गिर्द अज्ञात व्यक्ति की उनके मोबाइल पर कॉल आई। इसके बाद उनका परिचय पूछा। बात करनेवाले ने कहा कि मैंने तुम्हें गोली मारने की सुपारी ली है। यह बात सुनकर नावेद ने उसके बारे में जानना चाहा, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। नावेद के मुताबिक, उसकी युवक से ३२ सेकेंड बात हुई थी। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने तीन बार मोबाइल पर और कॉल की, जिनको उन्होंने रिसीव नहीं किया। जिला पंचायत सदस्य ने फोन करनेवाले से जान-माल का खतरा जताया है।

अन्य समाचार