आई लक्ष्मी

शो ‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस सना सैयद एक बेटी की मां बन गई हैं। बेटी के जन्म के बाद सना और उनके पति इमाद शम्सी बेहद खुश हैं। बेटी को जिंदगी का सबसे बड़ा करिश्मा बतानेवाली सना ने सितंबर २०२४ में अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी। ९ अक्टूबर को मां बनने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘वेलकम बेबी गर्ल’ लिखा। सना को बधाई देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो आप पैरेंट्स बन गए हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘वाह बधाई हो आपके घर लक्ष्मी जी आई हैं।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘आप दोनों को बहुत-बहुत मुबारकबाद और बच्ची की अच्छी हेल्थ के लिए प्रार्थना।’ बता दें कि शो ‘कुंडली भाग्य’ में पल्की का रोल निभानेवाली सना कुछ दिनों पहले ही प्रेग्नेंसी फोटोशूट में पति के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं। एक इंटरव्यू में सना ने बताया था कि एक शाम जब वह टेस्ट करने के बाद प्रेग्नेंसी किट हाथ में लिए बैठी थीं, तो इमाद घर आए। उन्होंने सना का हाथ पकड़ा तो वह रोने लगीं। इमाद भी खुशी के मारे रोने लगे थे। सना ने बताया था कि वह और इमाद एक बेटी चाहते थे, पर सासू मां को लगता है कि बेटा होगा।

अन्य समाचार