मुख्यपृष्ठग्लैमरचुनौतियां हैं पसंद

चुनौतियां हैं पसंद

‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोरा न केवल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, बल्कि प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। रियलिटी शो ‘लॉकअप’ से फेमस हुई सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोरा ‘सजना है मुझे’, ‘शायद फिर से’, ‘तेरे बरगी’ और ‘सईयां दिल में आना रे’ जैसे म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने के बाद अब नई चुनौती के लिए तैयार हैं। स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव बस्सी द्वारा होस्ट किए जा रहे शो ‘७ डेज लाइव’ के साथ रोमांचक चुनौती स्वीकारने वाली अंजलि ने खुलासा करते हुए कहा, ‘यह एक बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट है और मैं इसके साथ आनेवाली चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार हूं। मुझे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना और ऐसे अनुभवों के माध्यम से खुद के नए पहलुओं की खोज करना पसंद है।’ अब यह देखना होगा कि अपनी बोल्ड अदाओं से पैंâस को दीवाना बनाने वाली अंजलि लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती हैं।

अन्य समाचार