हमारा हिंदुस्थान है ही इतना सुंदर कि देसी तो क्या, विदेशियों को भी यह देश अपना-अपना सा लगता है। आईपीएल में साल २००९ में डेब्यू करनेवाले डेविड वॉर्नर भी उनमें से एक हैं, जिन्हें हिंदुस्थान से प्यार हो गया है। बल्लेबाजी के अलावा भारतीय फिल्मों में भी वॉर्निंग एक्टिंग करते नजर आते रहते हैं। हिंदुस्थानी जितना उन्हें पसंद करते हैं वॉर्नर भी हिंदुस्थान को उतना ही पसंद करते हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खुद वॉर्नर ने अपनी दिली ख्वाहिश बयान की। दरअसल, आईपीएल के जरिए भारत में मिलने वाले प्यार और सम्मान को लेकर वॉर्नर ने यूट्यूब चैनल पर कहा, मेरे पास भारत में अभी तक कोई घर नहीं है और मैंने यहां पर अभी तक घर खोजा भी नहीं है। मुझसे बहुत लोग पूछते हैं कि क्या मुझे यहां पर घर चाहिए। एक दिन शायद जब मैं क्रिकेट से पूरी तरह आजाद हो जाऊंगा, तब मैं शायद यहां आकर अपना समय बिताना चाहूंगा। यहां की लाइफस्टाइल अच्छी है और मैं लोगों के बीच रहना पसंद करता हूं। ऑस्ट्रेलिया में कभी-कभी हमें टॉल पॉपी सिंड्रोम हो जाता है। हमेशा पॉजिटिव माइंडसेट से पहले निगेटिव माइंडसेट आ जाता है, लेकिन भारत में आते ही सब चीजें पॉजिटिव नजर आती हैं। यहां के लोग जीव से प्यार करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में कभी-कभी हम खुद को पर्याप्त रूप से तैयार नहीं कर पाते हैं। भारत में लोग मुझसे मिलना चाहते हैं इसलिए मैं बिना सुरक्षा के बाहर जाता हूं। मैं पागल नहीं हूं और यहां के लोग समझते हैं कि जब मैं अपनी बेटियों के साथ मॉल जाता हूं तो वह दूरी बनाकर रखते हैं।