शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म `रब ने बना दी जोड़ी’ का `तुझमें रब दिखता है…’ गाना बहुत सुपरहिट हुआ था। आज भी इस गाने की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। आज हम इस गाने की याद इसलिए दिला रहे हैं क्योंकि आज किसी खिलाड़ी ने क्रिकेट को भगवान का दर्जा दिया है और कहा है कि इसने मुझे सबकुछ दिया है। यह कहना है भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का। जिसने महिला एशिया कप २०२४ के कल हुए १०वें मैच से पहले कहा। इसीके साथ ही अपने जीवन से जुड़े कई अनसुने किस्सों को भी शेयर किया। हरमनप्रीत कौर ने कहा कि क्रिकेट, मुझे लगता है, मेरे लिए सब कुछ है। क्रिकेट के बिना, मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ भी होती। वह पहचान जो क्रिकेट ने मुझे दी है, वह मुझे किसी और क्षेत्र से नहीं मिल सकती थी। इसलिए मेरे लिए, क्रिकेट एक भगवान की तरह है।