बॉलीवुड में सलमान खान दमदार एक्शन और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों पैंâस उनकी अपकमिंग फिल्म `सिकंदर’ का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने जेल के अनुभव के बारे में खुलकर बात की है। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान के `डंब बिरयानी’ नाम के पॉडकास्ट में बॉलीवुड के `भाईजान’ ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ बेहतरीन किस्से सुनाए। सलमान ने बताया कि उनकी नींद का पैटर्न बहुत ज्यादा खराब है। वह घर में कुछ घंटों के लिए ही सो पाते हैं। एक्टर ने बताया, `जब मेरे पास किसी तरह का काम नहीं होता है तो मैं अच्छी नींद सोता हूं। मैंने जेल में चैन की नींद सोया था। क्योंकि वहां पर मेरे पास करने के लिए कोई काम नहीं था।