मुख्यपृष्ठग्लैमरकिताबें देख आती थी नींद

किताबें देख आती थी नींद

‘लिखो-पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे सितारों से ऊंचा तुम्हारा होगा नाम…’ लता मंगेशकर द्वारा गाये गए इस गीत की तरह हर माता-पिता की चाहत होती है कि उनका बच्चा खूब पढ़े-लिखे, लेकिन इंडस्ट्री में ‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से मशहूर अक्षय कुमार को किताबें देखते ही नींद आ जाती थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अनुपम खेर जब अपने शो में उनसे पूछते हैं कि उन्होंने कितनी पढ़ाई की है। इसके जवाब में अक्की ने कहा, ‘मुझे इतना शौक नहीं था पढ़ाई करने का, किताबों को देखकर मुझे नींद आने लगती थी, लेकिन एक अच्छी बात भी थी जब सोना होता था तो किताब पढ़ लेता था। एक पन्ना पढ़ते ही नींद आ जाती थी।’

अन्य समाचार