कहते हैं सच्चा प्यार कभी नहीं मरता और वो हमेशा दिलों में जिंदा रहकर अपने प्रेम की सलामती चाहता है। इंद्रनील सेनगुप्ता से विवाह के १४ वर्षों बाद अलग होकर अपना जीवन अपने तरीके से जीनेवाली बरखा बिष्ट भले ही अपने प्रेमी करण सिंह ग्रोवर की जीवन संगिनी नहीं बन पाईं, लेकिन उनकी सलामती वो आज भी चाहती हैं। अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए इंटरव्यू में बरखा ने बताया कि अपने डेब्यू शो ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ के दौरान वे करण को दो वर्षों तक डेट कर चुकी हैं। करण के दयालुपन पर मर मिटी बरखा ने बताया कि करण बहुत दयालु हैं। जीवन के प्रति हमारे विचार भले ही अलग थे, लेकिन आज भी मैं उन्हें पसंद करती हूं और चाहती हूं कि वो जहां हों, अच्छे हों।