मुख्यपृष्ठग्लैमरमेरा शोषण हुआ था

मेरा शोषण हुआ था

किसी के लिए भी एक सेलिब्रिटी बनना आसान नहीं है। सफलता के मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है। शानदार डांसिंग टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनानेवाली नोरा फतेही के लिए भी इंडस्ट्री में जगह बनाना बेहद मुश्किल भरा था। `दिलबर’ गाने से फेम हासिल करने वाली नोरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह महज ५,००० रुपए लेकर मुंबई आई थीं। मुंबई में वे ९ लड़कियों के साथ एक अपार्टमेंट में रही थीं, जो एक ट्रॉमेटिक एक्सपीरियेंस था। यहां मुझे दो लड़कियों के साथ अपना रूम शेयर करना होता था। वहां रहने के दौरान मैं सोचती थी, `मैंने खुद को क्या फंसा लिया है? नोरा ने कहा था, `एजेंसी बहुत सारे पैसे काट लेती थी और मुझे बहुत कम वेतन देती थी। मैं एक अंडे और ब्रेड पर जीवित रहती थी। यह एक कठिन समय था। मुझे थेरेपी की जरूरत थी। कुछ एजेंसियां आपका शोषण करती हैं और आपकी सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं है।’

अन्य समाचार