प्यास तो थी…

प्यास तो थी मीठी दरिया की
पर खारा आंसू पी लेते हैं
कठिन बहुत है जीना तुम बिन
फिर भी जैसे-तैसे जी लेते हैं
दौलत वाले क्या जानें
हम मिडिल क्लास के लोगों को
आने वाले कल की खुशियां सोच के
बस आज ही खुश हो लेते हैं
ज्यादा तो कभी मिला नहीं
फिर भी उसका गिला नहीं
हम रूखी-सूखी खा कर भी
बड़े चैन से सो लेते हैं
गंगा जाऊ कुंभ नहाऊ
ऐसे अपने हालात नहीं है
अपने ही मन के सागर में
डूब कर हम बस निर्मल हो लेते हैं
छोटी-छोटी खुशियां हैं
लेकिन गम अपने बड़े-बड़े हैं
टूटे नहीं हम संघर्षों से
आज भी जस के तस खड़े हैं
खुद्दारी अपनी सबसे प्यारी
किसी के रहमोकरम की न आदत है
जिसने बोल दिया दो मीठे बोल
हम उसके ही हो लेते हैं।
-प्रज्ञा पांडेय मनु
गुजरात, वापी

अन्य समाचार