मुख्यपृष्ठखेलमैं भी मारूंगा, फिर...!

मैं भी मारूंगा, फिर…!

कार हादसे के बाद पहला टेस्ट खेल रहे ऋषभ पंत से भारत और बांग्लादेश के पहले टेस्ट के पहले ही दिन लिटन दास भिड़ गए। दोनों के बीच हुई बातचीत स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ३४ रन पर तीन विकेट गवां दिए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी संभालने की कोशिश की। मैच के १६वें ओवर में ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच उस समय बहस हो गई जब रन लेने के लिए ऋषभ पंत क्रीज से बाहर आए, लेकिन जब उन्हें लगा कि वह क्रीज तक नहीं पहुंच पाएंगे और मामला रिस्की हो सकता है तो वापस लौट आए। इस बीच बांग्लादेशी फील्डर ने बॉल थ्रो किया, जो ऋषभ पंत के पैड पर जा लगी। इस घटना पर ऋषभ पंत ने आपत्ति जताई और लिटन दास से कहा कि मुझे क्यों मार रहे हो। विरोधी विकेटकीपर लिटन ने जवाब दिया, ‘वह तो मारेगा ही’ इस पर पंत ने जवाब दिया कि ‘ठीक है, मैं भी मारूंगा फिर…!’

अन्य समाचार