मुख्यपृष्ठग्लैमरबम फोड़ूंगी बेटा...

बम फोड़ूंगी बेटा…

अपने बेबाक अंदाज से अपनी एक अलग पहचान बनानेवाली ‘बिग बॉस’ फेम टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया अभिनेता एजाज खान से ब्रेकअप के बाद चर्चा में बनी हुई हैं। एजाज और पवित्रा को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है कि दोनों धार्मिक मतभेदों के कारण अलग हुए हैं। खैर, पवित्रा ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया जिसमें एक प्रशंसक ने उनसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कह रहा है। फैन ने नोट में लिखा, ‘बहन पवित्रा, मेरी सलाह है कि आप शैतानी मूर्तिपूजा करना बंद कर दें। यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि आपने हमारे भाई एजाज से शादी नहीं की, देखिए जब तक आप धर्म परिवर्तन नहीं करतीं, तब तक वह आपसे शादी नहीं कर सकता, यह इस्लाम के नियम हैं। इसलिए अब मैं आपको इस्लाम में आमंत्रित करता हूं।’ फैन की बात पवित्रा को रास नहीं आई। पवित्रा ने लताड़ लगाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बम पिछवाड़े में ही फोड़ूंगी तेरे बेटा, सिखा मत वरना ‘सनातन धर्म’ क्या है अच्छे से समझने के लिए बहुत समय है मेरे पास।’

अन्य समाचार