मुख्यपृष्ठनए समाचारमाफी नहीं मांगूंगा! ... शिवसेना के बाघ ने दिखाया तेवर

माफी नहीं मांगूंगा! … शिवसेना के बाघ ने दिखाया तेवर

 दानवे का दो टूक जवाब, अब उन्हें जो करना है करें
सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना पद्धति से सोमवार देर शाम नेता विपक्ष अंबादास दानवे ने भाजपा के विधान परिषद सदस्य प्रसाद लाड को आपत्ति जनक शब्दों में जमकर खरीखोटी सुनाई। सदन में राहुल गांधी के विषय पर हुए हंगामें में प्रसाद लाड द्वारा उंगली दिखाए जाने से नाराज दानवे भड़क गए और गुस्से में भला बुरा तक कह दिया। सदन में इस व्यवहार के लिए सभापति ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ५ दिन के लिए निलंबित किया है। इस पर बोलते हुए दानवे ने कहा कि मुझे ये लोग नियम न सिखाएं। अगर इन्हें कुछ चाहिए तो सभापति के पास जाएं। मैं किसी से माफी नहीं मांगने वाला हूं।
दानवे ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि अक्टूबर में बड़ी संख्या में सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। उन्हें जो करना था वह किया, अब हमें न सिखाएं। तब तो उन्होंने नियमों को ताक पर रखा, अब हमें नियम कानून सिखा रहे हैं। ये लोग हमें संविधान सिखा रहे हैं। अब तक क्या नियम कानून इनके घर पानी भर रहा था? अब इन्हें नियम कानून याद आ रहा है। उन्होंने कहा कि मैं शिवसेना का हूं और शिवसेना की पद्धति से मैंने उत्तर दिया है, इसका मुझे कोई मलाल नहीं है। मुझे उंगली दिखाई तो मैं उनकी उंगली तोड़ दूंगा, मैं उनके जैसा पूंछ दबा के भागने वालों में से नहीं हूं। धंधे के लिए सत्ता में शामिल होने वाले ये लोग हमें क्या हिंदुत्व सिखाएंगे? फिजूल बातों को सहन करना कोई गरिमा का मुद्दा नहीं है, मैं विरोधी पक्ष नेता हूं तो मुझे तो आक्रामक होना चाहिए ही।

अन्य समाचार