अपनी अपकमिंग फिल्म ‘उलझ’ को लेकर चर्चा में रहनेवाली जाह्नवी कपूर लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। प्रमोशन के दौरान खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि जब अपने बाल उन्होंने छोटे कर लिए थे तो उनकी मां ने बहुत डांट लगाई थी। जाह्नवी ने कहा, ‘मुझे याद है ‘धड़क’ के दौरान जब मैंने अपने बाल काट लिए थे तो मम्मी ने मुझे बहुत डांट लगाई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम ऐसा कैसे कर सकती हो? किसी भी रोल के लिए अपने बाल मत काटना।’ जाह्नवी ने बताया कि उनकी मां उनके सिर में तेल लगाती थीं, मसाज करती थीं इसीलिए अब जाह्नवी ने ये फैसला लिया है कि वो किसी भी रोल के लिए अपने बाल नहीं कटवाएंगी। जाह्नवी ने कहा कि अगर कोई लाइफ टाइम चेंजिंग मौका मिलेगा तब भी वे अपने बाल नहीं कटवाएंगी। जाह्नवी ने ये भी बताया कि फिल्म ‘उलझ’ के दौरान उनका डायरेक्टर के साथ मतभेद भी हुआ था, क्योंकि वो चाहते थे कि जाह्नवी अपने बाल छोटे कर लें।