अ मेरिका और ईरान, दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को लेकर अपनी नई योजना पेश की थी, जिसमें गाजा पट्टी पर कब्जा करने और उसके पुनर्विकास का प्रस्ताव रखा गया था। इस पर ईरान ने कड़ा विरोध जताया है। ईरानी संसद में विदेश नीति आयोग के सदस्य मुस्तफा जरेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रंप के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, `जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं तुम्हें मारने में एक पल भी नहीं हिचकिचाऊंगा, डोनाल्ड ट्रंप।’ उनके इस बयान ने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है।
गौरतलब है कि व्हाइट हाउस में एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मैं ईरान से एक बड़ा समझौता करना चाहता हूं, जिससे वे अपनी जिंदगी आगे बढ़ा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया था कि ईरान को परमाणु हथियार रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर ईरान ने उनकी हत्या की कोई साजिश रची, तो उसे पूरी तरह से मिटा दिया जाएगा।