सामना संवाददाता / मुंबई
राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नेता व पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की कार पर बीते दिन हमला किया गया था। इस हमले में उन्हें चोट आई थी। कल अनिल देशमुख को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल से निकलते ही अनिल देशमुख ने कसम खाते हुए कहा कि मुझ पर हमला करनेवालों को मैं नहीं छोडूंगा।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को महाराष्ट्र में राकांपा नेता अनिल देशमुख की गाड़ी पर देर रात पत्थराव किया गया। कुछ अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना में अनिल देशमुख के सिर और गले में चोट आई, जिसके बाद उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
चुनावी सभा को संबोधित कर लौट रहे थे देशमुख
दरअसल, अनिल देशमुख नरखेड़ गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित कर लौट रहे थे। उसी वक्त तिनखेड़ा बिशनूर रोड पर उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। जब कार पर हमला किया गया उस समय अनिल देशमुख कार की आगे वाली सीट पर बैठे हुए थे।
अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डिस्चार्ज होने के बाद अनिल देशमुख ने कहा कि मैं भाजपा के लोगों से कहना चाहता हूं कि आप मुझे पत्थर से तो मार सकते हैं, लेकिन मैं मरने वाला नहीं हूं। बिना भाजपा को सबक सिखाए नहीं छोड़ने वाला हूं।