मुख्यपृष्ठनए समाचार`धनंजय मुंडे के खिलाफ मैं निकालूंगी ब्रह्मास्त्र'! ...धस-मुंडे मुलाकात पर आक्रामक हुईं...

`धनंजय मुंडे के खिलाफ मैं निकालूंगी ब्रह्मास्त्र’! …धस-मुंडे मुलाकात पर आक्रामक हुईं करुणा मुंडे

 

सामना संवाददाता / मुंबई
मंत्री धनंजय मुंडे और भाजपा विधायक सुरेश धस के बीच हुई मुलाकात के बाद करुणा मुंडे ने आक्रामक रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मिलने जा रही हूं। उन्हें धनंजय मुंडे के खिलाफ मेरे पास मौजूद सबूत दूंगी। मेरे पास ब्रह्मास्त्र है और अब मैं इसे मुंडे के खिलाफ इस्तेमाल करूंगी।
धनंजय मुंडे और सुरेश धस की मुलाकात की खबर सामने आने के बाद राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में काफी हलचल मच गई। इस पर धस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह मुलाकात केवल मुंडे के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए हुई थी। हालांकि, चंद्रशेखर बावनकुले ने मध्यस्थता करते हुए दोनों में मुलाकात करवाई है, यह अब स्पष्ट हो गया है। इस बीच करुणा मुंडे ने कहा कि सभी ने जाति-पांति को छोड़कर संतोष देशमुख मामले पर ध्यान दिया था, लेकिन कुछ लोग अब अलग तरह की राजनीति खेल रहे हैं। जीतेंद्र आव्हाड और सुरेश धस के बीच विवाद भड़काने का काम किसी ने किया है। धनंजय मुंडे ने सुरेश धस को बुलाया और इस मुलाकात की खबर बाहर दी। धस की छवि खराब करने का काम मुंडे कर रहे हैं।
और भी हैं हत्या के मामले
उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए, मैं अपनी बात पर अड़ी रहूंगी। कल सुरेश धस की मुंडे से हुई मुलाकात के बाद अब सभी को आगे आना चाहिए। धनंजय मुंडे के खिलाफ सभी ब्रह्मास्त्र मैं निकालूंगी। मेरे पास धनंजय मुंडे के खिलाफ बहुत कुछ है। भगीरथ बियाणी मामला तो है ही, लेकिन इसके साथ और भी कई हत्याओं के मामले हैं। २७ साल से मुझे सब कुछ पता है।

अजीत पवार नहीं, ये धनंजय मुंडे गुट है
करुणा मुंडे ने आगे कहा कि यह अजीत पवार गुट नहीं, बल्कि धनंजय मुंडे गुट है। अजीत दादा जब कभी गुस्से में चले जाते हैं तो उन्हें वापस लाने का काम धनंजय मुंडे करते हैं। धनंजय मुंडे जो कहते हैं, वही पार्टी में होता है। धनंजय मुंडे की किसी से सीधी दुश्मनी नहीं है। फिर भी पार्टी के सभी लोग उनका इस्तीफा मांग रहे हैं, क्योंकि यह बहुत ही निर्दयी हत्या हुई है। संतोष देशमुख को मारते समय पानी तक नहीं दिया गया। इसमें भी ये लोग राजनीति कर रहे हैं तो यह बहुत बुरा है।

अन्य समाचार