– विधानपरिषद सदस्यता पर नहीं
कैबिनेट पद पर होगा समाधान
सामना संवाददाता / मुंबई
ओबीसी नेता लक्ष्मण हाके ने महायुति नेताओं को मंत्री पद को लेकर हड़काया है। उन्होंने मांग की है कि अगर सुरेश धस जैसे सातवीं पास व्यक्ति को मंत्री पद देना है तो मेरी योग्यता और ज्ञान देखकर मुझे भी मंत्री पद दें। लक्ष्मण हाके ने मांग की है कि मुझे गृह विभाग, वित्त विभाग या केंद्र में मंत्री पद दिया जाना चाहिए। उन्होंने एक सुझावपूर्ण बयान भी दिया कि मैं राज्य में ओबीसी के आधे लोगों का नेतृत्व करता हूं और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए उपाय भी करूंगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य में महायुति की सरकार बनने के बाद वह विधान परिषद जाएंगे, लक्ष्मण हाके ने कहा, ‘विधान परिषद नहीं, मेरी औकात उससे बड़ी है। मुझे गृह मंत्री, वित्त मंत्री या शिक्षा मंत्री बना दीजिए। यदि आप ७ वीं-८ वीं पास सुरेश धस को मंत्री बनाने जा रहे हैं तो मेरे में क्या कमी है। लक्ष्मण हाके ने कहा, ‘ओबीसी ने अपना प्रभाव दिखाया है। चुनाव नतीजों से पहले कहा गया था कि हरियाणा पैटर्न होगा। मेरी वजह से कई उम्मीदवार जीत कर आए और कई हार गए। राजेश टोपे की २५ साल की सत्ता २,५०० वोटों से कट गई और जश्न मनाया गया। हमने ९ जगहों पर उम्मीदवार खड़ा किया, उन्होंने हजारों वोट लिए। लक्ष्मण हाके ने कहा कि हमने अन्य जगहों पर महायुति का समर्थन किया है। पिछली विधानसभा में धनगर समाज का एक ही विधायक था, अब सात विधायक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमने अच्छे लोगों को चुना है। लक्ष्मण हाके ने बिना नाम लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सहमति जताते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के नाम पर वोट मांगा गया, जिसका चेहरा इस चुनाव में इस्तेमाल किया गया, उसे मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।