– राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर बोला बड़ा हमला
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कारोबारी गौतम अडानी पर बड़ा हमला बोला है। अमेरिका में रिश्वत कांड को लेकर विवादों में घिरे अडानी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका की एजेंसी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा है, लेकिन भारत में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। उन्हें तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अडानी को बचाने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि अडानी इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह क्यों घूम रहे हैं। मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है। अडानी ने जाहिर तौर पर २,००० करोड़ रुपए का एक घोटाला किया है। कई अन्य घोटाले किए हैं, लेकिन वह बेखौफ घूम रहे हैं।
अमेरिकी अभियोजकों द्वारा कथित सौर ऊर्जा अनुबंध रिश्वत मामले में गौतम अडानी और अन्य पर आरोप लगाने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि जेपीसी महत्वपूर्ण है, इसे किया जाना चाहिए। लेकिन अब सवाल यह है कि अडानी जेल में क्यों नहीं हैं? अमेरिकी एजेंसी ने कहा है कि उन्होंने भारत में अपराध किया है, उन्होंने रिश्वत की पेशकश की है, बढ़ी हुई कीमतों पर बिजली बेची है। पीएम कुछ नहीं कर रहे हैं, अगर वह कुछ करना भी चाहते हैं तो नहीं कर सकते हैं। उन्होंने २,००० करोड़ रुपए का घोटाला किया है, लेकिन मैं आपको गारंटी देता हूं कि इस आदमी को न तो गिरफ्तार किया जाएगा और न ही जांच का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि पीएम उससे जुड़े हुए हैं।
महायुति ने अडानी पर लुटाई जमीनें
उधर ‘एक्स’ पर लिखे गए एक पोस्ट में जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र चुनाव के एलान से एक महीने पहले महायुति सरकार ने बड़े पैâसले लिए और कई बड़े प्रोजेक्ट्स का टेंडर इंडस्ट्रियलिस्ट अडानी को दे दिया। अपने पोस्ट में मोदी और अडानी को निशाने पर लेते हुए ‘मोदानी’ लिखकर तंज कसा। चुनाव आयोग ने १५ अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि ३० सितंबर २०२४ को महायुति सरकार ने नाजुक साल्ट पैन की २५५ एकड़ जमीन भी ‘मोदानी’ को दे दी। चुनाव के ऐलान से पांच दिन पहले १० अक्टूबर को मढ में १४० एकड़ जमीन ‘मोदानी’ को सौंपी गई। इसके अलावा १४ अक्टूबर २०२४ को मुंबई में देवनार लैंडफिल से १२४ एकड़ जमीन ‘मोदानी’ को सौंपी गई।