मुख्यपृष्ठग्लैमरआराम करूंगा तो जंग लग जाएगा : मोहनलाल

आराम करूंगा तो जंग लग जाएगा : मोहनलाल

मलयाली फिल्मों के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल का कहना है कि लगातार काम करते रहना कोई अनोखी बात नहीं है। मोहनलाल ने ४५ साल से ज्यादा के करियर में अलग-अलग इंडस्ट्री में ३६० से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने एक साल में ३६ फिल्मों में काम किया, जो काम के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है। अभिनेता ने मीडिया से कहा कि ‘मेरे पेशे के प्रति मेरा जुनून मेरे लिए खुराक है। मैं अपने पेशे के लिए समर्पित हूं। मैं एक कलाकार हूं और यह रचनात्मकता मेरी यात्रा के लिए र्इंधन है।’ उन्होंने कहा, ‘फिल्मों में यह मेरा ४७वां साल है… लेकिन फिर भी मुझे कोई परेशानी नहीं है। अगर मैं आराम करूंगा, तो मुझे जंग लग जाएगा।’

अन्य समाचार