भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को एक ही थ्रो में गदर मचा दिया। सोशल मीडिया पर नीरज की तरफ से गोल्ड मेडल की होड़ तेज हो चुकी है। भारतीय क्रिकेटर नीरज चोपड़ा के सपोर्ट में पैंâस को लखपति बनाने में जुट गए हैं। नीरज मंगलवार को एक ही थ्रो में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाई किया। ऐसे में फाइनल में रोमांच का डबल डोज देखने को मिल सकता है। इस पर ऋषभ पंत ने नीरज चोपड़ा के सपोर्ट में फैंस के लिए लाखों का इनाम रख दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, `अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड जीतते हैं। मैं उस लकी विजेता को १०००८९ रुपए दूंगा जो ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक करेगा और कमेंट करेगा। बाकी शीर्ष १० लोग जो ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेंगे, उन्हें हवाई जहाज के टिकट मिलेंगे।’