हिमाचल प्रदेश विधानसभा का सत्र चल रहा है। इस दौरान वैâबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने सदन में संबोधित करते हुए फिल्म इंडस्ट्री की बड़बोली अभिनेत्री और मंडी लोकसभा की सांसद कंगना रनौत पर जमकर हमला बोला। नेगी ने कहा कि कंगना ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें अधिकारियों ने कहा था कि प्रदेश में रेड और ऑरेंज अलर्ट है और ऐसे में वह न आएं और खुद भी मौके पर नहीं पहुंची क्योंकि वो बरसात में आती तो उनका मेकअप खराब हो जाता। नेगी ने कहा कि ३१ जुलाई को हिमाचल के समेज में फ्लैश फ्लड में ३६ लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा मंडी में राजबन में ९ लोगों की मौत हो गई।
मंत्री नेगी ने कहा कि नेताओं और विधायकों मे तो जयराम ठाकुर थे लेकिन अफसरों का पता नहीं है, किसने उन्हें यह सलाह दी। जब सब कुछ ठीक हो गया तो कंगना वहां आर्इं। वैसे भी वह बरसात में वहां आना नहीं चाहती थी, क्योंकि उनका मेकअप खराब हो जाता और फिर पता ही नहीं लगना था कि कंगना आर्इं हैं या कंगना की मां? जब वह आर्इं तो सब कुछ ठीक था और घड़ियाली आंसू बहाकर चली गर्इं। वैसे इससे पहले भी जुलाई में मंडी में लोकसभा चुनाव के दौरान भी जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कंगना रनौत को कोई बिना मेकअप के देख ले तो दोबारा नहीं देखेगा। वो अपने साथ मेकअप आर्टिस्ट लेकर चलती हैं। इस बयान को लेकर भी जमकर हल्ला हुआ था।