-आज से रसोई गैस भी रु. ५० महंगी
सामना संवाददाता / मुंबई
मोदी सरकार ने आम आदमी पर फिर से महंगाई का तगड़ा झटका दिया है। केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से ही ५० रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। इसका असर न सिर्फ आम घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ेगा, बल्कि उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले सब्सिडी वाले सिलेंडर पर भी पड़ेगा। इससे उज्जवला योजना पर भी अंधेरा ला दिया है। सरकारी आदेश के अनुसार पहले जो उज्जवला गैस सिलेंडर ५०३ रुपए में मिलते थे, उनकी नई कीमत ५५३ रुपए हो गई है। इसी तरह आम घरेलू उपभोक्ताओं को भी अब ८०३ की बजाय ८५३ रुपए चुकाने होंगे।
उल्लेखनीय है कि सिलेंडर के दाम में ५० रुपए की बढ़ोतरी से करोड़ों परिवारों के बजट पर असर पड़ सकता है। खासकर उन परिवारों पर, जो पहले से ही खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं। महंगाई के इस दौर में रसोई गैस के दाम बढ़ना आम जनता के लिए चिंता की बात बन गई है। सरकार की ओर से इस वृद्धि को लेकर अभी कोई आधिकारिक सफाई नहीं आई है, लेकिन जनता के बीच नाराजगी जरूर देखी जा रही है।
मार्च २०२३ के बाद इजाफा
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में मार्च २०२३ के बाद इजाफा देखने को मिला है। मार्च २०२३ में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में ५० रुपए का इजाफा देखने को मिला था। तब कीमतें १,०५३ रुपए से बढ़कर १,१०३ रुपए पर आ गई थीं।