प्रीमियर लीग २०२४ के ३९ व मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ६ विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है। चेन्नई के होम ग्राउंड पर आयोजित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ के शतक की बदौलत २१० रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मार्कस स्टोइनिस की शतकीय पारी की बदौलत इस लक्ष्य को ४ विकेट के नुकसान पर १९.३ ओवर में हासिल कर लिया। यह लखनऊ सुपर जायंट्स की इस टूर्नामेंट की ५वीं जीत है। वहीं सीएसके की ये चौथी हार है, इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल अपनी खुशी को रोक नहीं पाए। उनका सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया है, जो कि हर तरफ वायरल हो रहा है। मैच में भले ही स्टोइनिस ने शतकीय पारी खेलकर जीत के हीरो रहे, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का भी कम योगदान नहीं रहा। पूरे मैच में केएल राहुल ने शानदार निर्णय लिए और एक बेहतरीन कैच भी लपका। ऐसे में जब उनकी टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी बार हराया तो कप्तान की खुशी साफ झलक रही थी। केएल राहुल मैच खत्म होने से पहले ही ड्रेसिंग रुम से उतरकर डगआउट में आ गए थे और जैसे ही स्टोइनिस ने विजयी चौका जड़ा तो वे तुरंत मैदान पर गए और स्टार बल्लेबाज को गले लगाया।