गोपाल मंडल ने पहले पत्रकार से की थी बदसलूकी
बिहार के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर से जेडीयू के विधायक चर्चा में हैं। दरअसल, पटना जेडीयू ऑफिस में पत्रकारों द्वारा जब वक्फ बिल पर सवाल किया गया तो वे भड़क गए। उन्होंने पत्रकारों पर भड़कते हुए कहा कि तुम दामाद हो क्या, जो तुम्हारे सवालों का जवाब दूंगा। वहीं जेडीयू विधायक के इस जबाव पर पत्रकार भड़क गए और विधायक गोपाल मंडल को दायरे में रहने की नसीहत भी दे डाली।
पत्रकारों ने विधायक को नसीहत देते हुए कहा कि वे विधायक होने के नाते शिष्टता से बात करें। अगर उन्हें बोलना नहीं है तो चुप रहें, लेकिन पत्रकारों से इस तरह की बात नहीं कर सकते। पत्रकारों ने सख्त लहजे में कहा कि विधायक हो तो क्या गुंडागर्दी करोगे। वहीं विवाद के बीच पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय गांधी ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया। उसके बाद किसी तरीके से हालात पर काबू पाया जा सका। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों से इस तरह से बर्ताव किया हो। कई मौकों पर जदयू विधायक पत्रकारों से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं।