– धारावी पुनर्विकास प्रोजेक्ट की भी खोली पोल
सामना संवाददाता / मुंबई
ये लोग लड़कर मुंबई पर राजनीतिक दृष्टि से जीत हासिल नहीं कर सकते हैं इसलिए लूटकर ले रहे हैं। ये धारावी के जरिए पूरी मुंबई ही किसी को मुफ्त में देने का काम कर रहे हैं। इस तरह का जोरदार निशाना शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने भाजपा सरकार पर साधा है। इसी के साथ ही उन्होंने धारावी पुनर्विकास प्रोजेक्ट की पोल भी खोलकर रख दी।
‘मातोश्री’ निवास स्थान पर कल आयोजित पत्रकार परिषद में आदित्य ठाकरे ने ‘घाती’ सरकार पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि धारावी में जो कुछ भी चल रहा है, वह बहुत ही भयानक और डरावना है। इसके जरिए मुबंई को केवल लूटने का काम नहीं चल रहा है, बल्कि किसी को मुंबई मुफ्त में देने का काम चल रहा है। ये लोग मुंबई पर राजनीतिक दृष्टिकोण से जीत नहीं सकते, अपनी पकड़ नहीं बना सकते हैं, ऐसे में मुंबई को अडानी की झोली में डालने का निश्चय घातियों ने किया है।
धारावी में डेढ़ लाख परिवार होंगे अपात्र
आदित्य ठाकरे ने कहा कि धारावी का टीडीआर घोटाला का खुलासा मैंने किया है। वहां आम तौर पर एक से डेढ़ लाख परिवार अपात्र होंगे। उसका भी एक अलग घोटाला है। लोकसभा चुनाव के वक्त कुर्ला के गद्दार विधायक ने कहा था कि हम मदर डेयरी का प्लॉट रद्द करेंगे और अडानी को नहीं देंगे, लेकिन अभी तक वह निर्णय रद्द नहीं हुआ है। इसका सीधा सा मतलब है कि वे झूठ बोल रहे थे। उनमें उसे रद्द करने की हिम्मत ही नहीं है, क्योंकि उनके जो मालिक हैं, उनके ऊपर भी दूसरे मालिक अडानी बैठे हुए हैं। इसी के साथ ही मिहिर कोटेचा ने कहा था कि मुलुंड में पीएपी, पीटीसी को रद्द किया जाएगा। उसे भी अभी तक रद्द नहीं किया गया है।
लूट के हैं जिम्मेदार
आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब से असंवैधानिक मुख्यमंत्री बने हैं, तब से ही एमएमआरडीए, पीएमआरडीए, पुणे महानगर कॉर्पोरेशन, नागपुर अथवा मुंबई मनपा सभी जगहों पर लूट चल रही है। ये सभी विभाग असंवैधानिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ही नगर विकास विभाग के अधीनस्थ हैं। इसलिए ये लूट इसी के माध्यम से हो रही है। उन्होंने कहा कि इस लूट के पैसे वे कहां दे रहे हैं, क्या कर रहे हैं, यह उन्हें ही पता है। लेकिन वे ही महाराष्ट्र में लूट के जिम्मेदार हैं।