मुख्यपृष्ठनए समाचारनौकरी नहीं मिलेगी तो बचपन का प्यार नहीं मिलेगा!

नौकरी नहीं मिलेगी तो बचपन का प्यार नहीं मिलेगा!

पुरानी फिल्मों में आपने देखा होगा, लड़की के पिता हीरो से कहते हैं कि तुम्हें जब तक नौकरी नहीं मिल जाती, मेरी बेटी से शादी के बारे में सोचना तक नहीं। इसके बाद हीरो नौकरी की तलाश शुरू कर देता है। ऐसा ही कुछ मामला रियल लाइफ में भी सामने आया है। एक उम्मीदवार ने जॉब एप्लीकेशन के एक जवाब में कंपनी से नौकरी देने की गुहार लगाई है, ताकि उसकी शादी उसके बचपन के प्यार के साथ हो सके। दरअसल, एक कंपनी ने भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था। कंपनी को अपने स्टार्टअप के लिए एक इंजीनियर की जरूरत थी। काफी लोगों की एप्लिकेशन आईं। कंपनी ने जॉब के लिए कैंडिडेट्स से जो फॉर्म भरवाया, उसमें एक कॉलम था कि आप इस जॉब के लिए क्यों फिट हैं? कैंडिडेट्स को इसका जवाब देना था। एक कैंडिडेट ने लिखा, `मुझे लगता है कि मेरे पास वह यूनिक क्षमता है, जो इस पोस्ट के लिए जरूरी है और इसे मैं पूरा करता हूं। अगर मुझे यह जॉब नहीं मिली तो मेरी बचपन के प्यार के साथ शादी कभी नहीं हो पाएगी। लड़की के पिता ने कहा है कि मैं उससे तभी शादी कर पाऊंगा जब मेरे पास नौकरी होगी।’

अन्य समाचार