मुख्यपृष्ठनए समाचारबस में बिना टिकट बैठे तो होगी ‘आकाशवाणी’! ... कितने लोगों ने नहीं...

बस में बिना टिकट बैठे तो होगी ‘आकाशवाणी’! … कितने लोगों ने नहीं लिया है अब तक टिकट

– एआई आधारित कैमरों की ली जाएगी मदद
सामना संवाददाता / मुंबई
पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) का पुणे में रहने वाले लाखों लोग लाभ उठाते हैं। पीएमपीएमएल यात्रियों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करता है। सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भी विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। पीएमपीएमएल बस ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पीएमपी बसों में जल्द ही एआई आधारित वैâमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। यदि यह प्रस्ताव स्वीकृत हो जाता है तो पीएमपीएमएल देश में एआई का उपयोग करने वाला पहला यात्री परिवहन संस्थान होगा।
यदि आप बिना टिकट के हैं तो आपको सूचित कर दिया जाएगा। पुणे शहर में कई मार्गों पर यात्रियों की भारी भीड़ है। इस भीड़ का फायदा उठाकर कुछ यात्री बिना टिकट ही यात्रा करते हैं। इसलिए बस में लगे एआई वैâमरे यात्रियों की संख्या गिनकर ड्राइवर को रिपोर्ट करेंगे। कंडक्टर को यह जानकारी मिलेगी कि कितने टिकट जारी किए गए हैं और बस में कितने यात्री सवार हैं। इसलिए बस में बिना टिकट बैठे लोगों की जानकारी कंडक्टर को दी जाएगी।
बसों में लगेंगे एआई कैमरे
पीएमपीएमएल प्रशासन ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव अंतिम मंजूरी के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है। इस प्रस्ताव को पेश करने के लिए अप्रैल के अंत में पीएमपीएमएल अधिकारियों को नई दिल्ली बुलाया गया था। उस स्थान पर एआई वैâमरे लगाने पर एक प्रस्तुति दी जाएगी। मंजूरी मिलते ही सभी बसों में एआई वैâमरे लगा दिए जाएंगे। इस परियोजना की लागत लगभग पांच करोड़ रुपए है।
ड्राइवरों पर भी रखी जाएगी नजर
पुणे में पीएमपीएमएल बसों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) वाले वैâमरे लगाए जाएंगे। इनमें से एक वैâमरा बस की स्टीयरिंग व्हील के पास लगाया जाएगा। इसके जरिए ड्राइवर पर भी नजर रखी जा सकेगी। कुछ पीएमपीएमएल बस दुर्घटनाएं ड्राइवर की गलती के कारण हुई हैं। इसके अलावा कुछ वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं।

 

अन्य समाचार