मुख्यपृष्ठसमाचारबिगड़े बोल तो राजा जी जाएंगे जेल!

बिगड़े बोल तो राजा जी जाएंगे जेल!

-टी राजा सिंह को हाई कोर्ट ने सशर्त दी है रैली की इजाजत

चंद्रकांत दुबे / मीरा रोड

द्वेषपूर्ण भड़काऊ बयानबाजी के लिए मशहूर तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह को आखिरकार मीरा रोड आने की इजाजत मिल ही गई। रैली के लिए मुंबई हाई कोर्ट ने कड़ी शर्तें रखी हैं, जिसका पालन करना ही होगा। पुलिस अपनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र है और यदि उनके बोल बिगड़ेंगे तो जेल भी जाना पड़ सकता है।
बता दें कि पिछले महीने मीरा रोड के नयानगर परिसर में शोभायात्रा के दौरान हुये दंगे की आग जैसे-तैसे शांत हुई, लेकिन अभी भी उसमें घी डालकर उसे भड़काने का प्रयास अनवरत जारी है। पुलिस, पत्रकार और स्थानीय नेताओं की समझदारी के चलते शहर में अब पूरी तरह से शांति बहाल है। पुलिस उपद्रवियों के ऊपर अच्छे से कार्रवाई भी कर रही है, फिर भी भाजपा और एआईएमआईएम के नेता हैं कि दो समुदाय के बीच भाईचारा चाहते ही नहीं हैं!
अभी भी नकेल पुलिस के हाथ में
फिलहाल, एमबीवीवी पुलिस की कोशिश थी कि ऐसे नेताओं को शहर से बाहर रखा जाए, जो भड़काऊ बयान से यहां का माहौल खराब कर सकते हैं। याचिकाकर्ता के वकील खुश खंडेलवाल ने संवाददाता को बताया कि रैली की इजाजत कोर्ट ने सशर्त दी है। टी राजा के पूरे कार्यक्रम की पुलिस वीडिओ रिकॉर्डिंग करेगी। उन्हें द्वेषपूर्ण अथवा किसी भी प्रकार के भड़काऊ बयान से बचना होगा। पुलिस किसी भी प्रकार की कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है तथा पुलिस की सारी कंडीशन लागू रहेगी। बता दें कि रैली की परमिशन तो मिल गई है, लेकिन नकेल पुलिस के हाथ में ही रहेगी। टी राजा के अगर बिगड़े बोल तो वे जेल जा सकते हैं।
आखिर पुलिस ने क्यों नहीं दी थी परमिशन?
भाजपा विधायक टी राजा सिंह एआईएमआईएम के नेताओं की तरह भड़काऊ बयानबाजी करने के लिए प्रसिद्ध हैं। टी राजा सिंह के ऊपर तेलंगाना राज्य में ४५ तो महाराष्ट्र में ५ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले द्वेषपूर्ण भाषण को लेकर दर्ज किया गया है, जो दो समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाता है। पुलिस उनके ट्रैक रिकॉर्ड से भलीभांति परिचित है। वैसे भी इस समय दसवीं और बारहवीं के छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं। यहां का माहौल खराब ना हो, ऐसा पुलिस का प्रयास है। फिलहाल, टी राजा क्या बोलेंगे इसे लेकर जहां लोगों में उत्सुकता है, वहीं पुलिस कार्यक्रम के सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रख रही है।
अफवाहों से बचें
आज शबे बारात है, इस पर शहरवासियों से अपील करते हुए पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता मुजफ्फर हुसैन ने अफवाहों से सभी को बचने की बात कही। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भरोसा जताते हुए सभी को पुलिस की सहायता करने की सलाह दी। समाज के लोग शांति से इबादत करें और अपने घर आएं, जिससे किसी प्रकार का माहौल खराब ना हो।

शहर की पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। कार्यक्रम को लेकर भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। माननीय न्यायालय के आदेश का सख्ती से पालन होगा। कोई भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-एमबीवीवी जोन-१ डीसीपी -प्रकाश गायकवाड़

अन्य समाचार