मुख्यपृष्ठनए समाचारबहू को छेड़ा तो सास ने सबक सिखाया

बहू को छेड़ा तो सास ने सबक सिखाया

यूपी के उरई में एक मनचले को महिला से छेड़खानी करना भारी पड़ गया। युवक अक्सर महिला को अकेला पाकर उससे छेड़खानी करता था। एकतरफा प्यार में पागल आशिक को महिला का कहीं से नंबर मिल गया तो उसे फोन पर ही अश्लील मैसेज करने लगा। कुछ देर बाद मनचले ने महिला को आई लव यू के मैसेज करने शुरू कर दिए। परेशान होकर महिला ने पूरी बात अपनी सास को बताई। सास ने बहू के साथ मिलकर युवक को मोहल्ला चुर्खी बाईपास स्थित मोहल्ला बघौरा में मिलने के लिए बुलाया। युवक के आने के बाद सास-बहू ने मिलकर सरेआम पिटाई कर दी। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अन्य समाचार