सामना संवाददाता / मुंबई
ईडी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ‘लाडली बहन योजना’ केवल चुनावी लॉलीपॉप है। इस तरह का आरोप विरोधी दलों द्वारा लगाया जा रहा है। विरोधी दलों के इस आरोप पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मुहर लगा दी है। अजीत पवार ने कल नासिक के निफाड में दादा गुट की ओर से ‘जनसम्मान यात्रा’ आयोजित की गई थी। इस मौके पर अजीत पवार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना को जारी रखनी है हमारे नाम के आगे और महायुति वाले चुनाव चिह्नों की बटन दबाएं और हमें सत्ता में भेजिए, तभी यह योजना चालू रहेगी। वरना उक्त योजना बंद हो जाएगी, इस तरह की अप्रत्यक्ष रूप से दादा ने ‘लाडली बहन योजना’ के लाभार्थियों को धमकी दी है।
अजीत पवार ने कहा कि हम महिलाओं और युवाओं के लिए सरकारी योजनाएं लाए हैं, इसमें हमारा बहुत बड़ा योगदान है। वित्त मंत्री के तौर पर मैंने खुद इन योजनाओं का अध्ययन किया है। महिलाओं को सम्मान देना सरकार का कर्तव्य है, इसलिए हम इस योजना के साथ आए, हमने लागत का अध्ययन किया, हमने देखा कि खर्च को कम करके मितव्ययी वैâसे हुआ जाए। उन्होंने कहा कि साढ़े १३ करोड़ लोगों का जीवन-यापन ऐसे ही हो रहा है। अजीत पवार ने यह भी अनुरोध किया है कि अगर आप सशक्त होना चाहते हैं तो हमें वोट दें। अजीत पवार ने इन शब्दों में महिलाओं को आश्वासन दिया है कि महायुति सरकार तब तक बात नहीं करेगी, जब तक भाइयों-बहनों को जुलाई और अगस्त दो महीने का पैसा १७ तारीख को आपके खाते में जमा नहीं कर दिया जाएगा।