मुख्यपृष्ठखेलससुर हो तो शेट्टी जैसा

ससुर हो तो शेट्टी जैसा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को तगड़ी मात देकर ट्रॉफी अपने घर ले आई। रविवार के दिन को इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में लिख दिया गया। हर कोई इस पल को एंजॉय कर रहा था और खिलाड़ियों को बधाई दे रहा था। ऐसे में भला सुनील शेट्टी अपने दामाद को विश करना वैâसे भूलते। सुनील ने केएल राहुल की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी। अथिया शेट्टी ने भी पति को खास अंदाज में विश किया। बता दें कि केएल राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी जल्द ही मां बनने वाली हैं। ऐसे में कल की जीत को लेकर अथिया की खुशी का ठिकाना नहीं है। अथिया ने जीत के बाद पति-क्रिकेटर केएल राहुल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही एक रेड हार्ट इमोजी भी बनाया। इस तस्वीर में अथिया ने अपना बेबी बंप भी दिखाया।

अन्य समाचार