मुख्यपृष्ठनए समाचारआईला...रु. ३५ लाख की चीनी खा गए बंदर! ...शुगर मिल की ऑडिट...

आईला…रु. ३५ लाख की चीनी खा गए बंदर! …शुगर मिल की ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा

प्रबंधक समेत ६ अधिकारी दोषी
सामना संवाददाता / अलीग़ढ़
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की एकमात्र साथा चीनी मिल में १,१०० क्विंटल चीनी के घोटाले का मामला सामने आया है। बताया गया कि तकरीबन ३५ लाख की चीनी बारिश में बही और बंदर खा गए, जबकि यह चीनी मिल २६ महीने से बंद है। अब इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रबंधक समेत ६ अधिकारी दोषी पाए गई हैं। इसके अलावा गोदाम कीपर सहित दो पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले में प्रबंधक, लेखाधिकारी सहित ६ मिल के अधिकारियों को दोषी पाया गया है, जिसके बाद अब इनसे धनराशि की रिकवरी की तैयारी हो रही है। ऑडिट रिपोर्ट में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। अलीगढ़ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां छेरत स्थित साथा चीनी मिल में करीब ३५ लाख रुपए की १,१०० क्विंटल चीनी बंदर खा गए। सुनने में ये अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये खुलासा द किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है। इस मामले में प्रबंधक, लेखाधिकारी सहित ६ मिल के अधिकारियों को दोषी पाया गया है। अब इनसे धनराशि की रिकवरी की तैयारी हो रही है। बता दें कि अलीगढ़ में मौजूद साथा चीनी मिल की वर्ष १९७५ में स्थापना की गई थी। इस चीनी मिल के अलीगढ़ में लगने से आसपास के गन्ने की खेती करने वाले किसानों ने राहत की सांस ली थी। हालांकि, इस चीनी मिल के बीच में कई बार बंद होने व गन्ना किसानों के भुगतान न होने पर किसानों ने प्रदर्शन भी किए, लेकिन अब ये मिल किसानों को नई उम्मीद देती हुई नजर आ रही थी। इसी बीच एक ऐसी घटना सामने आई जिसको सुनने के बाद हर कोई हैरत में पड़ गया। मामला जब उजागर हुआ तो अधिकारी भी संशय में पड़ गए। बात बढ़ी तो विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया।

अन्य समाचार