मुख्यपृष्ठग्लैमरइलियाना ने दी खुशखबरी

इलियाना ने दी खुशखबरी

मां बनने का एहसास सारे एहसासों से अलग होता है। इलियाना डिक्रूज ने नए साल के पहले ही दिन अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। माइकल डोलन से विवाह करनेवाली इलियाना ने २०२३ में एक बेटे को जन्म दिया था। पति माइकल डोलन के साथ एक वीडियो शेयर करनेवाली इलियाना ने वीडियो में प्रेग्नेंसी टेस्ट के रिजल्ट को दिखाया है, जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर पैंâस की बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। इलियाना ने सोशल मीडिया पर साल २०२४ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पिछले साल के यादगार मोमेंट्स को शामिल किया है। इस वीडियो में इलियाना के पति माइकल डोलन और बेबी बॉस कोआ फीनिक्स डोलन भी नजर आ रहे हैं। वीडियो के बीच में अक्टूबर २०२४ के महीने की एक क्लिप इलियाना ने शेयर की थी। इस क्लिप में उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी टेस्ट का रिजल्ट दिखाते हुए देखा जा सकता है।

अन्य समाचार