अनवारूल हक खान / मुंब्रा
मुंब्रा बाईपास के पास वाई जंक्शन पर एमएमआरडीए द्वारा बनाए गए और बाद में ठाणे मनपा को हस्तांतरित किए गए फ्लाईओवर के नीचे अवैध कब्जा कर अनैतिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं। पुल के नीचे भंगार का अंबार, खराब वाहनों की पार्किंग, गर्दुल्लों और नशेड़ियों का अड्डा, फेरीवालों का अवैध कब्जा और वाहन धोने और चार्ज करने का धंधा चल रहा है। इसे तुरंत बंद कराने और अवैध कब्जे को हटाने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के दिव्यांग कल्याण विभाग, ठाणे शहर जिला अध्यक्ष और अखिल भारतीय दिव्यांग सेना के मुख्य संयोजक मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद फारुक खान ने ठामपा और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर की है। उन्होंने प्रशासन को सुझाव दिया कि इस जगह से अवैध कब्जा खाली करवाकर यहां शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए एक पुनर्वास केंद्र और रात्रि आश्रय स्थापित किया जाए।
मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने मुंब्रा बाईपास पर कालसेकर अस्पताल के पास एक फ्लाईओवर का २१ जून २०२३ को निर्माण किया और फिर उसके रखरखाव की जिम्मेदारी ठाणे मनपा को सौंपी। हालांकि, ठाणे मनपा के क्षेत्रों में कई पुल ऐसे हैं, जिनके नीचे की जगह जनविकास कार्य में इस्तेमाल की जा रही है। कहीं पार्किंग, कहीं गार्डन, कहीं कुछ, लेकिन मुंब्रा के इस पुल के नीचे की जगह ऐसे ही छोड़ दी गई, जिसकी वजह से गांव के दबंगों ने यहां कब्जा करना शुरू कर दिया है। इस पुल के नीचे अवैध पार्किंग प्लाजा शुरू कर दिया गया है। रिक्शा स्टैंड बन गया है। कई सारे अवैध फूड स्टॉल लगाए गए हैं। यहां खुलेआम नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त होती है। ऐसे में रात के समय महिलाओं का इस इलाके से गुजरना मुश्किल हो गया है।