मुख्यपृष्ठनए समाचारअवैध पार्किंग बनी सिरदर्द ...सड़क पर पार्किंग माफियाओं का कब्जा

अवैध पार्किंग बनी सिरदर्द …सड़क पर पार्किंग माफियाओं का कब्जा

सगीर अंसारी / मुंबई
गाड़ी चालकों और राहगीरों के लिए पूर्वी उपनगर के गोवंडी क्षेत्र में जगह-जगह बन रही पार्किंग एक बहुत बड़ा सिरदर्द बन गई है। जहां कहीं भी थोड़ी सी खाली जगह दिखती है, दूसरे दिन वहां गैरकानूनी पार्किंग  बना दी जाती है। इस बात की खबर पुलिस प्रशासन को भी है, लेकिन ऐसा लगता है कि शायद इन खाली जगहों को उन्होंने इन पार्किंग माफियाओं को भाड़े पर दे दिया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड पर चलने की जगह नहीं है। मानखुर्द से लेकर जीजामाता भोसले सिग्नल की दोनों तरफ सर्विस रोड पर पार्किंग माफियाओं का कब्जा है। इतना ही नहीं, देवनार पुलिस की हद के फ्रीवे ब्रिज के नीचे, जीजामाता भोसले सिग्नल से सेंचुरियो बिल्डिंग की तरफ जानेवाली सड़क को पार्किंग माफियाओं ने ऑटोरिक्शा, कार और टेंपो की अवैध पार्किंग से बंद कर दिया है। यही हाल शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन की हद मे आनेवाले क्षेत्रों का भी है, जिसकी वजह से लोग सड़क पर चलने को मजबूर हैं। खास बात यह कि डंपिंग सिग्नल से लेकर बैगनवाड़ी सिग्नल तक घाटकोपर जानेवाली दिशा पर आधे से ज्यादा सड़क पर पार्किंग माफियाओं ने कब्जा जमा रखा है। यातायात पुलिस के साथ-साथ देवनार पुलिस, प्रादेशिक यातायात विभाग (आरटीओ) अधिकारी और मनपा अधिकारी यहां से लगातार गुजरते हैं, लेकिन सभी कायदा और कानून को ताक पर रखकर गैरकानूनी पार्किंग चलानेवाले बेखौफ होकर अपनी पार्किंग चला रहे हैं। पार्किंग माफिया अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए गुंडेनुमा युवकों को पालते हैं, ताकि कोई उनके विरुद्ध आवाज उठाए तो गुंडागर्दी के जरिए उसका मुंह बंद कराया जा सके।

अन्य समाचार