वक्त के साथ न केवल लोगों की, बल्कि कलाकारों की भी सोच बदली है। अपनी बातों या बीमारियों को छिपाने की बजाय कलाकार अब इस पर खुलकर बात करते हैं। दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, यामी गौतम, सामंथा रुथ प्रभु जैसे कलाकारों के बाद अब ‘बिग बॉस ओटीटी-३’ की विजेता सना मकबूल ने कबूल किया कि वो ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस यानी लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। सना को इम्युनिटी डिसऑर्डर है तो सामंथा को मयोसिटिस नामक बीमारी, जो मसल्स को नुकसान पहुंचाती है। बीमारी के कारण प्योर वेजिटेरियन बनी सना ने बताया कि इस बीमारी में मेरे शरीर के ही बॉडी सेल्स शरीर के अंगों पर हमला करते हैं। स्टेरॉयड, सप्रेसेंट जैसी दवाइयां लेनेवाली सना ने बताया कि स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव लगा रहता है और मुझे नहीं पता कि इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है या नहीं। ऊपरवाले पर यकीन रखिए सना, हिम्मत-ए-मर्दा तो मदद-ए-खुदा।