मुख्यपृष्ठखेलमैं जा रहा हूं अब नहीं खेलूंगा

मैं जा रहा हूं अब नहीं खेलूंगा

मैं जा रहा हूं, अब नहीं खेलूंगा! ऐसा कहना है दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का। आप चौंक गए न! ऐसा क्या हो गया कि पृथ्वी शॉ ने ये बात कह दी। दरअसल, दिल्ली वैâपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि वह अब और नहीं खेलेंगे। बता दें कि पृथ्वी शॉ ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल २०२४ का अपना पहला मुकाबला खेला। इस मुकाबले में शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की और बताया कि वह किसी भी स्थिति में अपनी आक्रमकता नहीं छोड़ेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने २७ गेंदों का सामना किया और २ छक्के और ४ चौकों की मदद से ४३ रन बनाए। बता दें कि पृथ्वी शॉ का पिछला सीजन खराब रहा था, इस बार उन्होंने शानदार वापसी करते हुए पहले ही मुकाबले में ४३ रन कूट दिए। इसके बाद उन्होंने सोमवार को एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ रील बनाई, जिसमें वह गली क्रिकेट के रूल बनाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह एक सिंगल की जगह ६ रन का डिमांड रख रहे हैं, लेकिन गेंद अगर नाली में चली जाए तो उसे निकालने से मना कर रहे हैं। इसके बाद उन्हें न खिलाने की बात कही जाती है तो पृथ्वी शॉ भी कह देते हैं कि ठीक है मैं नहीं खेलूंगा।

अन्य समाचार