मुख्यपृष्ठनए समाचारईमानदारी से हुईं प्रभावित

ईमानदारी से हुईं प्रभावित

अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड सहित हॉलीवुड में भी अपने नाम का परचम फहराने वाली प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक अमरूद बेचनेवाली महिला की ईमानदारी से खासी प्रभावित दिखी। वीडियो में अमरूद बेचनेवाली महिला का जिक्र करते हुए प्रियंका ने बताया कि ‘मैं आज बहुत इंस्पायर्ड हुई। मैं मुंबई जाने के लिए विशाखापट्टनम एयरपोर्ट जा रही थी। मुझे एक महिला दिखाई दी जो अमरूद बेच रही थी। मुझे अमरूद बहुत पसंद हैं, तो मैंने उसे रोका और पूछा कि सारे अमरूद कितने के हैं। उसने कहा ‘१५० रुपए।’ मैंने उसे २०० रुपए दिए और वह मुझे छुट्टे पैसे देने की कोशिश करने लगी, लेकिन मैंने कहा कि आप इसे रख लीजिए। मगर उसने ऐसा नहीं किया।’ प्रियंका ने आगे कहा, ‘उसके पास छुट्टे पैसे नहीं थे। वह पैसे लेने के लिए थोड़ी देर के लिए कहीं गई और ट्रैफिक लाइट हरी होने से पहले वापस आ गई। उसने मुझे दो और अमरूद दिए। वह मुफ्त में पैसे नहीं लेना चाहती थी। मैं उसकी ईमानदारी से सचमुच बहुत प्रभावित हुई।’

अन्य समाचार