मुख्यपृष्ठनए समाचारकुछ बड़ा करने की फिराक में जैश-ए-मोहम्मद ...युवाओं को बना रहा ऑनलाइन...

कुछ बड़ा करने की फिराक में जैश-ए-मोहम्मद …युवाओं को बना रहा ऑनलाइन आतंकी!

असम के ग्वालपाड़ा जिले से गिरफ्तार आतंकी ने किया खुलासा
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद हिंदुस्थान समेत पूरी दुनिया के खिलाफ कुछ बड़ा और खतरनाक करने की फिराक में है। इसी कड़ी में अब वह युवाओं की ऑनलाइन भर्ती कर रहा है। यह चौंकानेवाला खुलासा असम के ग्वालपाड़ा जिले से जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य की हाल ही में हुई गिरफ्तारी से पता चला है। उसने बताया कि आतंकवादी संगठन साइबरस्पेस की मदद से भर्ती प्रक्रिया चला रहे हैं।
इस बारे में एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने कहा, `सूचना प्रौद्योगिकी के विकास और प्रगति के कारण आतंकवादी संगठनों को अपने लोगों को भारत भेजने की जरूरत नहीं है, बल्कि वे हजारों मील दूर बैठकर युवाओं को अपने साथ शामिल कर सकते हैं।’ वास्तव में जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य शेख सुल्तान सलाहुद्दीन अयूबी को एनआईए की टीम ने असम के ग्वालपाड़ा जिले से गिरफ्तार किया था। इसे भी ऑनलाइन ही आतंकी संगठन में शामिल किया गया था। अधिकारी ने कहा, `उसे साइबरस्पेस के जरिए जैश-ए-मोहम्मद में शामिल किया गया था और वह दूसरों को संगठन में शामिल करने के लिए कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहा था।’ अधिकारी के अनुसार, `फिलहाल जैश-ए-मोहम्मद राज्य में निकट भविष्य में हिंसक गतिविधियों में शामिल होने की कोशिश नहीं कर रहा है।

सुरक्षा एजेंसियां हुईं सतर्क
जैश-ए-मोहम्मद के अलावा कुछ अन्य संगठनों ने भी असम में अपना आधार बनाने की कोशिश की थी। अधिकारी ने कहा, `राज्य की भौगोलिक स्थिति हमेशा आतंकवादी संगठनों को असम में अपना आधार बनाने के लिए आकर्षित करती है।’ हाल के दिनों तक जैश-ए-मोहम्मद हमेशा जम्मू-कश्मीर को निशाना बनाता रहा है, लेकिन असम से जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। अधिकारी ने कहा, `आतंकवादी संगठन निश्चित रूप से युवाओं को अपने पाले में लाने के लिए फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा वे नवीनतम संचार तकनीक की मदद से युवाओं को संगठन में ऑनलाइन भर्ती करने का भी प्रयास करेंगे।’

अन्य समाचार