मुख्यपृष्ठनए समाचारबिहार में बहार बा... बेंच पर पिस्टल रखकर छात्र दे रहा परीक्षा!

बिहार में बहार बा… बेंच पर पिस्टल रखकर छात्र दे रहा परीक्षा!

वीडियो हुआ वायरल, शिक्षा विभाग में हड़कंप

सामना संवाददाता / पटना
‘बिहार में बहार बा’, चुनाव के दौरान बिहार में यह स्लोगन खूब चला था। अब इसकी एक झलक सामने आई है। बिहार में बहार किस तरह की है यह देखकर आप भी दांतों तले उंंगुली दबाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। दरअसल, बिहार के एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कमरे में कई छात्र परीक्षा देते नजर आ रहे हैं। उन्हीं में से एक छात्र भी परीक्षा दे रहा है और उसने अपने सामने पिस्तौल रखा हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद राज्य में हड़कंप मच गया और शिक्षा विभाग की तरफ से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि बिहार के सरकारी विद्यालयों में इस समय मासिक परीक्षा चल रही है। परीक्षा के दौरान ही यह मामला सामने आया।
परीक्षा पर उठे सवाल
रिपोर्ट के अनुसार, पिस्तौल के साथ परीक्षा देने का वायरल वीडियो हलसी प्रखंड के कैदी उच्च विद्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो में परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थी के बीच डेस्क पर पिस्टल रखा हुआ है। आश्चर्य की बात है कि परीक्षा के दौरान पिस्टल बेंच पर रखने से लेकर उसका वीडियो बनाने तक किसी की भी नजर नहीं पड़ी। स्थानीय लोगों की मानें तो वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर रील के तौर पर अपलोड किया गया है।

अपराधों की संख्या में वृद्धि
इस बारे में विद्यालय की प्रधानाचार्य रंजना कुमारी ने कहा कि उन्हें इस वीडियो की कोई जानकारी नहीं है। वायरल वीडियो उपलब्ध होगा तो विद्यार्थी की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, वहीं पुलिस का भी कहना है कि अभी तक मामले की शिकायत नहीं की गई है। हम खुद से जांच करेंगे। गौरतलब है कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में नाबालिगों द्वारा किए जाने वाले अपराधों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

अन्य समाचार